पाकिस्तान में फिर दोहराया गया इतिहास:- पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को सुनाई गई मौत की सजा

former-pakistan-president-musharaff-death-punished

IMG 20191217 150049
IMG 20191217 150049

डेस्क:- पाकिस्तान में तख्ता पलट कर राष्ट्रपति बने परवेज मुसर्रफ को वहां की स्पेशल कोर्ट मे मौत की सजा सुनाई है|

यहां देशद्रोह के मामले में एक स्पेशल कोर्ट की 3 जजों की बेंच ने मौत की सजा सुनाई है| पेशावर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस वकार अहमद की अगुवाई वाली इस बेंच ने मुशर्रफ को मंगलवार को यह सजा सुनाई है|

मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2016 मार्च से दुबई में रह रहे मुशर्रफ लंबे समय से बीमार चल रहे हैं|मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह के आरोप 2007 में संविधान निलंबित करने और आपातकाल घोषित करने की वजह से लगाए गए|

मुशर्रफ पर दिसंबर 2013 में राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था, उन्हें 31 मार्च 2014 को दोषी ठहराया गया और अभियोजन पक्ष ने उसी साल सितंबर में विशेष अदालत के सामने सबूत पेश किए थे|

जानकारी के अनुसार मुशर्रफ इलाज के नाम पर दुबई गए थे| तब से वह सुरक्षा और स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान लौटे नहीं हैं|