महिला को गलत नीयत से करता था व्हाट्सअप : पुलिस ने धर दबोचा

बागेश्वर। यहा एक व्यक्ति को महिला को व्हाट्सअप के माध्यम से अश्लील बातें, गाली-गलौज तथा गलत मैसेज किया जाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने आरोपी…

https://uttranews.com/2019/12/16/almora-breaking-death-of-nephew-who-came-to-join-uncles-peepalpani-served-as-section-officer-in-dehradun-secretariat/

बागेश्वर। यहा एक व्यक्ति को महिला को व्हाट्सअप के माध्यम से अश्लील बातें, गाली-गलौज तथा गलत मैसेज किया जाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल में भिजवा दिया है। पुलिस ने थाना कोतवाली में धारा 354 D(2)/504/506/ 509 भादवि बनाम नवीन रावत पंजीकृत किया गया।

प्रकरण की विवेचना उप निरीक्षक सुरभि राणा ने की। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदया बागेश्वर ने इस पर कार्यवाही करने के लिये टीम गठित की। आरोपी नवीन रावत पुत्र श्री बी एस रावत उम्र 40 वर्ष निवासी देवलोक कालोनी, पीपल चौक बालावाला, देहरादून लंबे समय से फरार चल रहा था। गिरफ़्तारी के लिये पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर के पर्यवेक्षण में तथा उप निरीक्षक मदन लाल प्रभारी कोतवाली बागेश्वर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की। नवीन रावत को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार अल्मोड़ा भेजा गया है।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….