शहादत:- देश के लिए शहीद हुआ उत्तराखंड का एक और लाल

देश के लिए शहीद हुआ उत्तराखंड का एक और लाल जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान लगी गोली उत्तरा न्यूज डेस्क  देहरादून। देश…

देश के लिए शहीद हुआ उत्तराखंड का एक और लाल

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान लगी गोली

IMG 20180807 WA0110उत्तरा न्यूज डेस्क 

देहरादून। देश की रक्षा के लिए देवभूमि का एक और जवान शहीद हो गया है| शहीद राज्य के ऋषिकेश का रहने वाला था| उसके पिता भी सेना में तैनात हैं|

मंगलवार को सीमापार की ओर से कश्‍मीर में बांदीपोरा के गुरेज सेक्‍टर में फायरिंग की आड़ में घुसपैठ की कोशिश कर आतंकियों से मुठभेड़ में देवभूमि का हमीर सिंह शहीद हो गए| उनके साथ तीन अन्य भारतीय फौज के जवान भी शहीद हुए हैं। शहीद हमीर सिंह 27 वर्ष के थे|

ऋषिकेश के गुमानीवाला नंदा देवी कॉलोनी भट्टोंवाला निवासी हमीर सिंह (27 वर्ष) पुत्र विजेंद्र सिंह पोखरियाल 12वीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे। उनके पिता विजेंद्र सिंह पोखरियाल एसएसबी में हैं और वह जम्‍मू कश्‍मीर में तैनात हैं। शहीद की एक पुत्री भी है। हमीर सिंह मूल रूप टिहरी जिले के लंबगांव क्षेत्र के पोखरियाल गांव के रहने वाले थे। सैन्य मुख्यालय से कुछ देर पूर्व परिजनों को उनके शहीद होने की सूचना दी गई जिसके बाद घर में कोहराम मचा हुआ है|