अल्मोड़ा में किसानों के लिए बड़ी खुशख़बरी:- घर में मिलेंगी कृषि संबंधित सुविधाएं

अल्मोड़ा में किसानों के लिए बड़ी खुशख़बरी:- घर में मिलेंगी कृषि संबंधित सुविधाएं जिला प्रशासन जल्द की किसानों के लिए चलाएगा मोबाइल वैन अल्मोड़ा- पर्वतीय…

अल्मोड़ा में किसानों के लिए बड़ी खुशख़बरी:- घर में मिलेंगी कृषि संबंधित सुविधाएं
जिला प्रशासन जल्द की किसानों के लिए चलाएगा मोबाइल वैन

अल्मोड़ा- पर्वतीय क्षेत्रों में कृषि विकास और काश्तकारों की उन्नति के लिए प्रशासन जल्द ही सरकार किसान के द्वार के सपने को साकार करने जा रहा है| इस नए प्लान के तहत मोबाइल वैन के माध्यम से किसानों को घर तक कृषि की विभिन्न जानकारियां प्रदान की जाएंगी| खास बात यह है कि यह प्लानिंग सबसे पहले अल्मोड़ा जिले में धरातल पर उतर रही है| इसके लिए जिला प्रशासन और कृषि विकास काफी उत्साहित दिख रहा है|
विभाग का मानना है कि यह वाहन नियत रूट पर चलेगा जिसके माध्यम से किसानों को कृषि, उद्यान, मत्स्य, रेशम सहित अन्य सहयोगी विभागों के अधिकारियों की टीम काश्तकारों को खेतीकी जानकारी देने के साथ ही समय पर खाद व बीज उपलब्ध कराया जाएगा| यही नहीं किसानों के उत्पादों को मौके से ही खरीदा जाएगा| इससे जहां उनकी समस्याओं का निदान मौके पर ही हो जाएगा वहीं विभागीय जानकारी के साथ ही कृषि उत्पादों की भी खरीद हो जाएगी| अगस्त माह से ही इस वाहन का संचालन कर दिया जाएगा| सीडीओ मयूर दीक्षित ने बताया कि इस वाहन का रूट निश्चित किया जाएगा जिसमें कृषि विभाग के विभिन्न सहयोगी विभागों के दक्ष कर्मचारी वाहन में मौजूद रहेंगे|
मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह ने कहा कि यह योजना जल्द शुरू हो जाएगी जो किसानों के आयवर्द्धन में सहयोगी साबित होगा| उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने की योजना के तहत यह प्लानिंग की गई है|