बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के तहत एक दिवसीय कैरियर काउन्सिलिंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

महिला सशस्क्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, अल्मोड़ा के महिला शक्ति केन्द्र द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत कक्षा 11 एवं 12 की बालिकाओं…

IMG 20191214 WA0015

महिला सशस्क्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, अल्मोड़ा के महिला शक्ति केन्द्र द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत कक्षा 11 एवं 12 की बालिकाओं हेतु राजकीय बालिका इ0का0 अल्मोड़ा के सभागार में एक दिवसीय कैरियर एवं काउन्सिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर क्षेत्र के राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 11 एवं 12 की बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए उन्होने कहा कि बालिकाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी देने एवं कक्षा 11-12 में अध्यनरत छात्राओं की एक दिवसीय गाईडेन्स एवं कैरियर काउन्सिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

कक्षा 12 उत्तीर्ण करने के पश्चात् छात्राओं को विभिन्न कोर्सां में प्रवेश करने एवं भविष्य में विभिन्न विभागों में कार्ययोजित होने के लिए जानकारी देने हेतु गाईडेन्स एवं कैरियर काउन्सिलिंग के माध्यम से विशेषज्ञ काउन्सलर द्वारा छात्राआेंं की काउन्सिलिंग की जा रही है जो छात्राओं को भविष्य में विभिन्न विभागों में कार्ययोजित होने में सहायता प्रदान करेगी। जनपद स्तर पर कोई भी विशेषज्ञ काउन्सलर न होने के कारण छात्राओं के काउन्सिलिंग हेतु दिल्ली से विशेषज्ञ काउन्सलर को बुलाया गया है। आने वाले समय में अन्य विकासखण्ड़ों में भी छात्राओं हेतु काउन्सिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

IMG 20191214 WA0017

छात्राओं को दिल्ली से आये कैरियर काउन्सलर गौरव सचदेवा द्वारा कक्षा 12 उत्तीर्ण होने के उपरान्त विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर बनाने के लिए विभिन्न कोर्स और प्रतियोगी परीक्षाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी जिसमें इंजीनियरिंग, मेडिकल, मेनेजमेंट, सीविल सर्विसेस, बैंक, एयर फोर्स, नेवी, आर्मी, पुलिस विभाग एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागों में कार्ययोजित होने हेतु विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। छात्राओं के मध्य प्रश्न पुछकर काउन्सलर द्वारा उनकी शंकाओं का समाधान करने के साथ-साथ उनके लिए कौन सा क्षेत्र उचित रहेगा उसके विषय में उनको बताया गया। छात्राओं के मध्य समूह चर्चा कराकर भी विभिन्न कोर्सां के विषय में चर्चा की गयी। समस्त छात्राओं से फीडबैक फार्म भी भरवायें गये।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सावित्री टम्टा प्रधानाचार्यां, रा0बा0इ0का0 अल्मोड़ा द्वारा की गयी। कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद कुमार राठौर, नवल सिंह, भास्कर भटट, राजीव तिवारी, गीतम भटट, सुमन बिष्ट का सहयोग रहा। कार्यक्रम में राजकीय बालिका इ0का0 अल्मोड़ा एवं आर्य कन्या इ0का0 अल्मोड़ा की शिक्षिकाओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos