रामनगर पहुंचने पर एससी आयोग के उपाध्यक्ष का किया भव्य स्वागत

रामनगर पहुंचने पर एससी आयोग के उपाध्यक्ष का किया भव्य स्वागत

IMG 20191212 WA0025
IMG 20191212 WA0025

रामनगर:- रामनगर के पुछड़ी कालूसिद्ध मन्दिर के समीप पहली बार रामनगर पहुंचने पर अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा,का भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष भावना भट्ट ,वन ग्राम के अध्यक्ष एस लाल,चनीराम, हरीशचंद्र पंचवाल, गोपाल राम, मोहनराम, ताहिर हुसैन, बसंत तरियाल,बंसनतीदेवी ,तारीदेवी,फरजाना, कमर जहां,पानसिह रौतेला, कैप्टन सी पी जोशी,दीपा उपाधयाय,मो शरीफ,कमला मेहरा आदि ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया इस सभा में सैकड़ों लोग मौजूद थे।


इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री गोरखा ने कहा कि वे अनुसूचित जाति के लोगों के हितों के लिए सर्वीगीण विकास को अग्रसर व संकल्पित है।
कहा कि शोषित ,उत्पीड़न समाज के साथ न्याय किया जायेगा व सर्वागीण विकास की विचारधारा को लेकर विकासपरक योजनाओं को जनता के लिये कार्य किया जाएगा | उन्होंने अनु जाति के उपाध्यक्ष बनाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, सांसद अजय भट्ट नैनीताल विधायक संजीव आर्य जी का आभार व्यक्त किया ।