यहां आँल वैदर रोड अगले दो दिनों के लिए बंद, प्रशासन ने डायवर्ट किया रूट,150 किमी की करनी होगी अतिरिक्त यात्रा

यहां आँल वैदर रोड अगले दो दिनों के लिए बंद, प्रशासन ने डायवर्ट किया रूट,150 किमी की करनी होगी अतिरिक्त यात्रा

चंपावत:- आल वेदर रोड की कटिंग के चलते, स्वाला के पास खतरनाक हो चुके स्थान के कारण यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता प्रदान करते हुए रोडवेज की बसें एवं भारी भार वाहनों के लिए 11 व 12 दिसम्बर को दो दिन हेतु डाइवर्ट किया जा रहा है।

रोडवेज बसें और भारी वाहन लोहाघाट से देवीधूरा रुट से तथा रूद्रपुर रूट से हल्द्वानी होते हुए पिथौरागढ़ को प्रस्थान करेंगी|

यातायात में इस बदलाव के बाद लोगों को 150 किमी का अतिरिक्त सफर करना होगा| हल्द्वानी के लिए लोगों देवीधुरा होते हुए जाना होगा|