शिक्षा और अल्मोड़ा के विकास में योगदान देगा गेल

अल्मोड़ा। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गैस अथोरिटी आफ इंडिया लिमिटेड के सीएडी आशुतोष कर्नाटक ने अपने पैतृक घर में पूजा अर्चना की। सीएमडी बनने के…

GAIL will contribute to education and development of Almora

अल्मोड़ा। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गैस अथोरिटी आफ इंडिया लिमिटेड के सीएडी आशुतोष कर्नाटक ने अपने पैतृक घर में पूजा अर्चना की। सीएमडी बनने के बाद पहली बार अल्मोड़ा आये श्री कर्नाटक ने कई विद्यालयों का भ्रमण किया। उन्होने रूपातंरण कार्यक्रम के तहत संचालित किये जा रहे विद्यालयों का भ्रमण कर जानकारी ली। राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंचधारा और जागेश्वर का भ्रमण किया। उन्होने बच्चों के प्रश्नों के उत्तर दिये। छात्र छात्राओं के अग्रेजी में अभिव्यक्ति ने उन्हे बहुत प्रभावित किया। उन्होने छात्रों को आधुनिक सुख सुविधायें और ​उच्च स्तरीय शिक्षण दिये जाने पर उन्होने शासन प्रशासन के प्रयासों की प्रशंसा की।

https://uttranews.com/2019/12/08/aipan-girl-meenakshi-khati-lanched-meemnakiti-the-aipan-projec/

श्री कर्नाटक ने आजीविका कार्यक्रम के तहत चलाये जा रही गतिविधियों को भी बारीकी से समझा। इस दौरान मुख्य शिक्षाधिकारी जगमोहन सौनी,​जिला शिक्षा अधिकारी रॉय साहब यादव, रूपातंरण कार्यक्रम की समन्वयक डॉ विद्या कर्नाटक, आजीविका परियोजना के कैलाश भट्ट आदि मौजूद रहे।

श्री कर्नाटक ने जागेश्वर धाम में जाकर पूजा अर्चना की। इससे पूर्व जागेश्वर धाम में आगमन पर जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक ध्यक्ष भगवान भट्ट ने उन्हे ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी दी। श्री कर्नाटक ने मंदिर के पास ही संस्कृत विद्यालय की स्थापना में सहयोग का भरोसा दिलाया।

https://uttranews.com/2019/10/13/anil-thapliyal-of-distic-chamoli-new-startup-is-a-inspiration/


उत्तरा न्यूज के साथ बातचीत में उन्होने कहा कि उनके बचपन के अल्मोड़ा और आज के अल्मोड़ा में काफी अंतर आया है। और आज का अल्मोड़ा विकास के क्षेत्र में काफी आगे जा रहा है। उन्होने शिक्षा और खासकर तकनीकी शिक्षा पर जोर देने की बात कही। उन्होने अल्मोड़ा में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिये मदद करने का भरोसा ​भी दिलाया।

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos