अल्मोड़ा ब्रेकिंग: अपर जिला सहकारी अधिकारी की हार्टअटैक से मौत, पति की मौत के सदमे में पत्नी ने भी खाया विषाक्त पदार्थ, मचा हड़कंप

अपर जिला सहकारी अधिकारी की हार्टअटैक से मौत

अल्मोड़ा। यहां विकासभवन में तैनात अपर जिला सहकारिता अधिकारी की आज सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। आनन—फानन में उन्हें यहां बेस अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पति की मौत के सदमे से उनकी पत्नी ने भी विषाक्त पदार्थ खा लिया। जिसके बाद उन्हें बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विकासभवन जिला सहकारिता विभाग में अपर जिला सहकारिता अधिकारी के पद पर तैनात 57 वर्षीय एमएम मैठानी पुत्र पुरुषोत्तम मैठानी मूल निवासी उखीमठ, रुद्रप्रयाग हाल निवासी पांडेखोला अल्मोड़ा की आज सुबह करीब 7 बजे अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद उनकी पत्नी मधु मैठानी व पड़ोसी उपचार के लिए उन्हें यहां बेस अस्पताल लाये। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पति के मौत होते देख उनकी पत्नी मधु मैठानी रोने बिलखने लगी इस दौरान वह अस्पताल में बेसुध होकर गिर पड़ी। किसी तहर बेसुध अवस्था में उसे कमरे में लाया गया। घटना के कुछ ही देर बाद पति की मौत के सदमे में मधु ने अपनी जान देने की कोशिस की। उसने कमरे में रखा विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। आनन—फानन में उसे यहां बेस अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उसका उपचार किया गया।

इधर बेस अस्पताल के पीएमएस डॉ एचसी गड़कोटी ने बताया कि मरीज की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। उनकी हालत में सुधार हो रहा है। बेस चौकी प्रभारी एसआई ओपीएस नेगी ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। इस घटना से विभाग समेत प्रशासनिक अमले में शोक की लहर है।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….

इसे भी पढ़े

https://uttranews.com/2019/12/08/painful-innocent-went-to-gaushala-with-mother-guldar-brought-down-death-only-sister-of-two-sisters-is-dead-terror-in-village/