बड़ी खबर: यहां आईटीबीपी के जवानों ने अपने ही साथियों पर बरसाई गोलियां, 6 जवानों की मौत, दो घायल

यहां आईटीबीपी के जवानों ने अपने ही साथियों पर बरसाई गोलियां

डेस्क। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में आज सुबह कुछ जवानों में हुई आपसी नोंकझोंक खूनी संघर्ष में बदल गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि जवानों ने एक दूसरे पर फायरिंग कर दी। जिसमें 6 जवानों की मौत हो गई, जबकि 2 जवाना गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को चॉपर के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में स्थित आईटीबीपी के 45वीं बटालियन के शिविर में जवानों के बीच अंधाधुंध गोलिया चली। घटना की पुष्टि करते एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि बुधवार की सुबह कैंप में जवानों के बीच आपस में गोलीबारी होने से छह जवानों की मौके पर मौत हो गई है वही, दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए चॉपर से रायपुर ले जाया जा रहा है। मृत जवानों में दो हवलदार और 4 सिपाही शामिल हैं। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

घटना में मारे गए जवानों में हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह, निवासी ग्राम संदियार, जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश। हेड कॉन्स्टेबल दलजीत सिंह, निवासी ग्राम जागपुर, जिला लुधियाना, पंजाब। कॉन्स्टेबल मसुदुल रहमान, निवासी ग्राम बिलकुमरी, जिला नदिया, पश्चिम बंगाल। कॉन्स्टेबल सुरजीत सरकार, निवासी ग्राम नॉर्थ श्रीरामपुर, जिला बर्दवान, पश्चिम बंगाल। कॉन्स्टेबल बिश्वरूप महतो, निवासी ग्राम खुरमुरा, जिला पुरुलिया, पश्चिम बंगाल और कॉन्स्टेबल बिजेस, निवासी ग्राम इरावाट्टोर, जिला कोझिकोड, केरल शामिल हैं।

जबकि घटना में घायल हुए जवानों में कॉन्स्टेबल उल्लास, निवासी ग्राम पुलिमठ, जिला तिरुअनंतपुरम, केरल और कॉन्स्टेबल सीता राम दून, निवासी ग्राम नायाबास, जिला नागौर, राजस्थान शामिल हैं।

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos