विधान सभा उपचुनाव पिथौरागढ़:- पांच राउंड पूरे , बीजेपी 1197 वोटों से आगे

विधान सभा उपचुनाव पिथौरागढ़:- पांच राउंड पूरे , बीजेपी 1197 वोटों से आगे

IMG 20191128 111239

पिथौरागढ़- विधानसभा पिथौरागढ़ में उपचुनाव की मतगणना में पांचवें चरण में भी भाजपा बढ़त में है| बीजेपी की चन्द्रा पंत कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लुंठी से 1197 वोट से आगे चल रही है|

अभी 9 राउंड की मतगणना और होनी है लेकिन मुकाबले में कांटे की टक्कर दिख रही है| दोपहर तक स्थति साफ होने की उम्मीद है पांच सौ से अधिक पोस्टल बैलेट्स की गिनती सबसे पहले की गई|

मतगणना राजकीय महाविद्यालय स्थित मतगणना केंद्र में हो रही है| जहां 14 टेबिल लगाई गई हैं। 15 टेबिल डाकपत्रों की गणना के लिए लगाई गई हैं। 69 कर्मचारी मतगणना के लिए तैनात किए गए हैं। 

IMG 20191128 111239