धूमधाम से मनाया गया आर्मी पब्लिक स्कूल का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव, सालभर में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र—छात्राओं को किया गया सम्मानित

अल्मोड़ा। आर्मी पब्लिक स्कूल में विगत वर्षों की भाॅंति इस वर्ष भी दो दिवसीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वि़द्यालय के चेयरमैन…

army 3
army 1
????????????????????????????????????

अल्मोड़ा। आर्मी पब्लिक स्कूल में विगत वर्षों की भाॅंति इस वर्ष भी दो दिवसीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वि़द्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर विजय काला (सेना मेडल) 99 माउंटेन ब्रिगेड और वाइस चेयरमैन 13 सिख रेजीमेंट कमान अधिकारी कर्नल हर्ष मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र—छात्राओं ने कुमाउंनी व गढ़वाली समेत कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी।

army 2
????????????????????????????????????

सर्वप्रथम नन्हें—मुन्हें बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाकर सभी लोगों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र छोटे-छोटे बच्चों द्वारा किया गया नृत्य रहा। स्कूली बच्चों ने कुमाउनी और गढवाली गीतों में नृत्य कर पहाड़ी संस्कृति को उजागर करने का कार्य किया। प्रकृति रक्षा और पेड़ों की सुरक्षा के लिए लघु नाटक का मंचन कर लोगों को जागरुक किया। भारतीय सैनिकों की शहादत और वीरता को उजागर करते हुए युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कव्वाली के माध्यम से शिक्षक, अभिभावक और छात्रों के बीच के मधुर संबंधों को उजागर किया गया। कार्यक्रम में नृत्यनाटिका राजुला -मालुसाई की वीर प्रेम कथा ने लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के छात्र कलाकारों द्वारा आर्केस्ट्रा की संगीतमय धुनों से दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वि़द्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर विजय काला 99 माउंटेन ब्रिगेड ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम आधुनिकता से ओत-प्रोत थे। जिनसे समाज को एक नई दिशा की ओर बढने की प्रेरणा मिलेगी। विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर विजय काला 99 माउंटेन ब्रिगेड और वाइस चेयरमैन 13 सिख रेजीमेंट कमान अधिकारी कर्नल हर्ष मिश्रा ने पूरे शैक्षणिक वर्ष में अनेक प्रतियोगिताओं के लिए छात्रों को पुरस्कृत किया और विद्यालय की अर्जित उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य सुशील जोशी ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर एजुकेशन आफिसर कर्नल मनु मोहन, नमिता मिश्रा समेत सभी शिक्षक—शिक्षिकाएं, कर्मचारी व छात्र—छात्राएं मौजूद थे।