रोडवेज बसों की खरीद पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, फूंका सरकार का पुतला

Congress raises questions on purchase of roadways buses, burnt effigy of government

con 1

यहां देखें पूरा वीडियो

con 1

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर रोडवेज बस खरीद में सवाल उठाते हुए बुधवार को प्रदेश सरकार का पुतला फूंका, कार्यकर्ताओं ने टिहरी बांध को निजी हाथों में देने की सरकार की कोशिश की भी निंदा की।

चौघानपाटा गांधी पार्क में एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और कहा कि सरकार करोड़ों रूपये खर्च कर 150 बसें लाई है उसका गुणवत्ता स्तर निम्न है। सरकार ने जनता को गुणवत्ताविहीन बसे उपलब्ध कराई हैं जिससे कभी भी जान का जोखिम हो सकता है। सभी ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग भी की।

con 2

इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने टिहरी बांध को निजी हाथों में देने की सुगबुगाहट पर भी कार्यकर्ताओं ने कड़ी नाराजगी जताई और इसका ​पुरजोर विरोध करने की चेतावनी दी।

इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला,संजय दुर्गापाल, हर्ष कनवाल, विनोद वैष्णव, वैभव पांडे,सुंदर सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।