जीबी पंत पर्यावरण संस्थान की वैज्ञानिक गतिविधियों से रूबरू हुए जीआईसी लोधिया के विद्यार्थी

जीबी पंत पर्यावरण संस्थान की वैज्ञानिक गतिविधियों से रूबरू हुए जीआईसी लोधिया के विद्यार्थी

IMG 20191125 WA0016
IMG 20191125 WA0016

अल्मोड़ा:- राइका लोधिया के विद्यार्थियों ने शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत सोमवार को गोविंद बल्लभ पन्त राष्ट्रीय सतत पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल का भ्रमण किया|


भ्रमण कार्यक्रम के तहत कक्षा 9 व 11 के 125 छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया।दल को प्रधानाचार्य शंकर लाल टम्टा ने रवाना किया।

IMG 20191125 WA0018

टीम प्रभारी डॉ विनोद लोहनी, ललित मिश्र, एमपी आर्य, सुरेश चंद्र गुणवंत, आरएस खड़ायत,दिनेश मेहता,अंजलि शर्मा व राजेन्द्र लटवाल के साथ बच्चों ने संस्थान के संस्थान के वरिष्ठ शोधार्थियों व वैज्ञानिको की मौजूदगी में संस्थान से सम्बंधित वैज्ञानिक गतिविधियों की जानकारी ली| छात्र छात्राओं को सूर्य कुंज, हरवेरिम गार्डन, हाइड्रोपोनिक्स व प्रशासनिक भवन में स्थित विभिन्न प्रयोगशालाओं का भी भ्रमण कराया गया|

IMG 20191125 WA0017

प्रिय पाठको….
आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। साथ ही Whatsapp से जुड़ने के लिए 9412976939
, 9456732562, 9639630079 पर मेसेज करे। अपने अन्य मित्रों को भी उत्तरा न्यूज के पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें। Click here to Like our Facebook Page