आश्वासनों से आजिज आए कुमांऊ के वन दरोगा नाराज,अधिवेशन का विरोध करने की एलान

आश्वासनों से आजिज आए कुमांऊ के वन दरोगा नाराज,अधिवेशन का विरोध करने की एलान

उत्तरा न्यूज डेस्क— अपनी लंबित समस्याओं की अनदेखी से आजिज आए वन दरोगाओं ने आगामी छह दिसंबर को सहायेक वन कर्मचारी संघ के द्विवार्षिक अधिवेशन का विरोध करने का ऐलान किया है।

गत ​दिवस नैनीताल वन प्रभाग के भवाली वन विभाग भवन में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। जिसकी अध्यक्षता पूरन सिंह रावत और संचालन ख्याली राम ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पिछले 5 सालों तक प्रान्तीय कार्यकारिणी द्वारा कर्मचारियों के हितों में कोई कार्य नहीं किया गया। सिर्फ मनमाने और तानाशाही दिखाकर जबरन अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। जिसका वह कड़ा विरोध करते है। बताया गया कि रामनगर वन प्रभाग रामनगर, तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी, वन प्रभाग हल्द्वानी, चंपाावत वन प्रभाग, संरक्षण वन प्रभाग पिथौरागढ़, अल्मोड़ा वन प्रभाग, अल्मोड़ा सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा, भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल सहित कुमाऊं मंडल के वृत्तों और प्रभागों द्वारा देहरादून में होने वाले इस अधिवेशन का विरोध करेंगे।

इस संबंध में वन दरोगा भगवती प्रसाद जोशी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य में वन दरोगा की ग्रेड पे 2800 से बढक़ार 4200, डिप्टी रेंज की 4200 से 4800 करने संबंधी प्रस्ताव समिति को भेजा गया है। प्रदेश में मानव वन्य जीव संर्षघ, वनाग्रि की घटनाओं, जैव विविधता संरक्षण, वन पंचायतों के विकास प्राकृतिक एवं वन संपदाओं के अवैध विदोहन, अवैध शिकार, अतिक्रमण जैसे अपराध बढ़ रहे है जिससे दरोगा का वेतनमान पुर्नरक्षित कराये जाने के लिए समिति का गठन कर प्रस्ताव भेजने की मांग की गई। साथ ही वेतन विसंगति दूर कर सम्मानजनक वेतन दिलाने की मांग की गई।

बताया कि वन शहीदों के परिवारों को 15 लाख की धनराशि और वन दरोगाओं को आधुनिक हथियार उपलब्ध कराने की मांग भी उठाई गई है। वक्ताओं ने कहा कि समय-समय पर वन मंत्री को वन कर्मियों की मांगों से अवगत कराया जा रहा लेकिन उन्हें सिर्फ आवश्सान दिया जा रहा है

इस बैठक में ललित मोहन कार्की, जीसी तिवारी, नारायण दत्त सती, संतोष जोशी, गणेश तिवारी, दीवान सिंह, जय शंकर भट्ट, खष्टी बल्लभ जोशी, दया शंकर टम्टा, बलवन्त सिंह आदि कई वन दरोगा मौजूद थे।

प्रिय पाठको….
आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। साथ ही Whatsapp से जुड़ने के लिए 9412976939
, 9456732562, 9639630079 पर मेसेज करे। अपने अन्य मित्रों को भी उत्तरा न्यूज के पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें। Click here to Like our Facebook Page