उत्तराखंड की बड़ी खबर— ग्राम प्रधान,ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्षों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम तय,इस तिथि को होगा शपथग्रहण कार्यक्रम

उत्तराखंड की बड़ी खबर— ग्राम प्रधान,ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्षों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम तय,इस तिथि को होगा शपथग्रहण कार्यक्रम

उत्तरा न्यूज डेस्क—निर्वाचित होने के बाद एक महिने से अधिक समय से खाली बैठे ग्राम पंचायत,क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायतें जल्द अस्तित्व में आ जाएंगी। शासन की ओर से शपथ ग्रहण समारोह की तिथि तय कर दी गई हैं।

जानकारी के अनुसार 27 नवंबर को ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई जाएगी। 28 को ग्राम पंचायतों में पहले बैठक कराने के निर्देश दिए हैं। 29 को क्षेत्र पंचायत प्रमुख को शपथ दिलाई जाएगी और 30 को वहां भी पहली बैठक का आयोजन होगा यही नहीं 1 दिसम्बर को जिला पंचायत की शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा।यहां भी दो दिसंबर को पहली बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी सचिव डा. रजीत कुमार सिंहा ने हरिद्वार को छोड़कर सभी जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं।

मालूम हो कि 21 अक्टूबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का परिणाम आ गया था। 6 नवंबर को ब्लॉक प्रमुख और 7 नवंबर को जिलापंचायत अध्यक्षों के चुनाव भी संपन्न हो गए हैं। लेकिन अभी तक नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ नहीं दिलाए जाने से पंचायतें अस्तित्व में नहीं आ पायीं हैं।

प्रिय पाठको….
आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। साथ ही Whatsapp से जुड़ने के लिए 9412976939
, 9456732562, 9639630079 पर मेसेज करे। अपने अन्य मित्रों को भी उत्तरा न्यूज के पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें। Click here to Like our Facebook Page

must read it