मर गई संवेदनाएं, हार गई ममता,उत्तराखंड में यहां कुत्ते के जबड़े में दिखी नवजात,लोगों ने बामुश्किल छुड़ाया

मर गई संवेदनाएं, हार गई humuanity ,उत्तराखंड के में यहां कुत्ते के जबड़े में दिखी नवजात

4
youth

photo-बच्ची को बचाने में इन युवाओं का योगदान भी है अहम

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर के धारानौला क्षेत्र के पास बुधवार की रात एक रुला देने वाला दृश्य सामने आया। यहां एक आवारा कुत्ते के जबड़े में नवजात को लटका देखे लोगों का हृदय द्रवित हो गया। लोगों ने बामुश्किल उसके कुत्ते के जबड़े से हटाया और उसे एंबूलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

4

पिथौरागढ़ के बाद यह दूसरा मामला है जब अल्मोड़ा शहर में भी ममता का स्वरूप स्याह दिखाई दिया। बुधवार की देर शाम धारानौला क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने कुत्ते के जबड़े में एक भ्रूण देखा,उससे रोने की हल्की आवाज सुन लोग चौंक गए और उन्होंने कुत्ते के जबड़े से उसे छुड़ाया। देखते ही सभी का दिल रोने लगा वह जिवित मानव अंश यानी कन्या शिशु थी।

घटना की तह में न जाते हुए लोगों ने स्थानीय माध्यम से पुलिस और 108 एंबूलेंस को सूचना दी। जो उसे अस्पताल लाए। जानकारी मिली है कि इस बच्ची को हल्द्वानी अस्पताल भेज दिया गया है। जहां इसका उपचार चल रहा है। बच्ची शुरुआती पूछताछ में लावारिस साबित हुई है। लोगों में कई तरह की चर्चाएं हैं सभी निष्ठुर मां की ममता को कोस रहे हैं।