रानीखेत महाविद्यालय के छात्रसंघ ने विधायक महरा के व्यवहार की निंदा की,छात्रसंघ को पूर्ण समर्थन देने का एलान किया

रानीखेत महाविद्यालय के छात्रसंघ ने विधायक महरा के व्यवहार की निंदा की,छात्रसंघ को पूर्ण समर्थन देने का एलान किया

gp

रानीखेत सहयोगी। बीते दिनों रानीखेत के विधायक करन महरा और छात्रमहासंघ के अध्यक्ष धनंजय बेलवाल के बीच हुई बहस का वीडियो वायरल होने के बाद छात्रसंघ ने विधायक के व्यवहार की कड़ी निंदा की है। रानीखेत महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने मामले में पूरा समर्थन छात्र महासंघ अध्यक्ष धनंजय बेलवाल को देने का ऐलान किया है।

gp

छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष भैसोड़ा, महासचिव सुधांशु भट्ट,कोषाध्यक्ष योगेश बिष्ट,छात्रा उपाध्यक्ष कोमल पंत,उपाध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट,उपसचिव सुनील आर्या आदि ने प्रकरण में विधायक करन महरा के व्यवहार को निंदनीय करार दिया।
मालूम हो कि ​पिछले दिनों रानीखेत विधायक करन महरा और छात्रमहासंघ के अध्यक्ष धनंजय बेलवाल वायरल वीडियो ने खूब चर्चाएं बटोरी थी सोशल मीडिया में अभी भी यह वीडियो वायरल हो रहा है।