यहां कार से टकराई बाइक,चार घायल

यहां कार से टकराई बाइक,चार घायल

IMG 20191120 WA0087
IMG 20191120 WA0087

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा से कोसी की ओर बाइक से जा रहे युवकों की बाइक कार से टकरा गई, हादसे में चार युवक घायल बताए जा रहे हैं|

IMG 20191120 WA0080


चौंकाने बात यह है कि बाइक में चार लोग सवार थे,प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अल्मोड़ा के पांडेखोला दीनदयाल उपाध्याय पार्क के पास यह हादसा हुआ|

IMG 20191120 WA0091

बाइक कोसी की ओर जा रही थी जो विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा गई टक्कर जोरदार हुई जिससे चारों घायल हो गए, लोगों ने 108 व पुलिस को सूचित किया जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया , मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि चारों चोट्ल हैं, एक घायल ने बताया कि वह पाखुड़ा हवालबाग को जा रहे थे|

IMG 20191120 WA0085