बेरीनाग ट्रेड फेयर फेस्टिवल 2018 जारी

बेरीनाग ट्रेड फेयर फेस्टिवल 2018 जारी बेरीनाग से राजीव शर्मा की रिपोर्ट बेरीनाग। जी आई सी मैदान में चल रहा बेरीनाग ट्रेड फेयर फेस्टिवल 2018…

बेरीनाग ट्रेड फेयर फेस्टिवल 2018 जारी
बेरीनाग से राजीव शर्मा की रिपोर्ट
बेरीनाग। जी आई सी मैदान में चल रहा बेरीनाग ट्रेड फेयर फेस्टिवल 2018 जारी है। ट्रेड फेयर का उदघाटन बेरीनाग थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष मोहन जोशी,नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी तथा व्यापार संघ अध्यक्ष ललित मेहरा ने संयुक्त रूप से किया। उदघाटन में इंद्र धानिक,गोपाल मेहरा,गोविन्द भंडारी,गोविन्द खाती, विनोद पाठक,देव सिंह कार्की सहित मेले के आयोजक ताज मोहम्मद,इजहार,दानिश, फुरकान आदि उपस्थित रहे। मेले में बाहर से आये व्यापारियों ने कई दुकानें लगाई हैं।

berinag trade fare

मेले में लोगो की भारी भीड़ उमड़ रही है। मेले में मौत का कुंआ, मिक्की माउस, जम्पिंग जैक, झूले,खिलोने की दुकानें, महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन,जूते चप्पल, आदि की दुकानें लगाई गयी हैं। मेले के आयोजक ताज मोहम्मद ने बताया कि मेला 15 अगस्त तक चलेगा।