बड़ी खबर:- लाइसेंस बनवाने के लिए कार्यालयों में भटक रहे युवक ने एआरटीओ कार्यालय में पिया कीटनाशक, हालत गंभीर

बड़ी खबर:- लाइसेंस बनवाने के लिए कार्यालयों में भटक रहे युवक ने एआरटीओ कार्यालय में पिया कीटनाशक, हालत गंभीर

डेस्क-: चालान के बाद निरस्त कर दिए लाइसेंल बनवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगा रहे एक वाहन चालक जाहिद ने कीटनाशक पी लिया|

गंभीर हालत में जाहिद को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। जाहिद के परिजनों ने बताया कि सात माह पहले हल्दुआ बेरियर पर पुलिस ने उसका चालान काटा। तब जाहिद छोटा हाथी वाहन में मवेशी लेकर रामनगर से ठाकुरद्वारा जा रहा था।बताया कि पुलिस ने उसका लाईसेंस जब्त कर निरस्तीकरण के लिए एआरटीओ कार्यालय भेज दिया था। इस बीच उसे कई कार्याल़यो के चक्कर लगवाए गए|बाद में कहा गया कि पुराना लाइसेंस एआरटीओ ऑफिस हल्द्वानी से बना था। इसलिए नवीनीकरण भी वहीं से होना बताया जा रहा है। रोज-रोज के चक्कर कटवाने से जाहिद परेशान हो गया था, आज उसने जहर खा लिया।