कार्यशाला में सीखे बच्चों ने अभिनय के गुर

श्रीकृष्णा विद्यापीठ में चल रही कार्यशाला सम्पन्न हो गयी है। श्री ब्रजेन्द्र लाल साह थियेटर सोसायटी के तत्वाधान में 20 जुलाई से 3 अगस्त तक…

श्रीकृष्णा विद्यापीठ में चल रही कार्यशाला सम्पन्न हो गयी है। श्री ब्रजेन्द्र लाल साह थियेटर सोसायटी के तत्वाधान में 20 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित इस कार्यशाला में बच्चों ने अभिनय के गुर सीखे। बच्चों के भीतर कुमाऊनी संस्कति के विकास और सांस्कृतिक प्रतिभा को निखारने के लिये इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था।

shri krishna vidyapeeth 2 1

ब्रजेन्द्र लाल साह थियेटर सोसायटी के सचिव भास्करानंद तिवारी और दिवस तिवारी द्वारा कार्यशाला में बच्चों को नाटक, गीत आदि की बारीकियों से अवगत कराया गया। कार्यशाला के समापन के मौके पर उत्तराखण्ड के सांस्कृतिक नायक मोहन उप्रेती के गीतो के साथ ही उनके लोकप्रिय नाटक घुघुती का मंचन भी किया गया। कार्यशाला के समापन के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप कुमार गुरूरानी ने कहा ब्रजेन्द्र लाल साह थियेटर सोसायटी के इस प्रयास की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन कराये जाने पर जोर दिया।