छात्रसंघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर बीजेपी युवा मोर्चा ने जताई नाराजगी,दीआंदोलन की चेतावनी

छात्रसंघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर बीजेपी युवा मोर्चा ने जताई नाराजगी,दी आंदोलन की चेतावनी

IMG 20191117 WA0040
IMG 20191117 WA0040

अल्मोड़ा:- एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के छात्रसंघ अध्यक्ष पर मुक़दमा दर्ज कर गिरप्तारी किये जाने की धौलादेवी मंडल के बीजेपी युवा मोर्चा ने कड़ी निंदा की है
धौलादेवी मण्डल के भाजयुमो उपाध्यक्ष करन पाठक ने युवा मोर्चा धौलादेवी की युवाओं के एक बैठक में कहा कि छात्रसंघ अध्यक्ष छात्र हितों के मुद्दो को लेकर आनंदोलन कर रहे थे| जिसे परिसर प्रशाशन बार बार झूठे आश्वाशन देकर टाल रहा था उन्हीं मुद्दों को लेकर पूरी छात्रसंघ आंदोलन कर रही थी |


कार्यकर्ताओं की बैठक मोर्चा उपाध्यक्ष करन पाठक ने कहा कि जिसे कॉलेज प्रसाशन ने अनसुना किया छात्रों की जायज मांगो एवं छात्र हितों को नही माना गया तो छात्रों ने लोकतांत्रिक तरीके से विरोध किया लेकिन कॉलेज प्रसाशन तानाशाह पूर्ण रवैये में था कॉलेज प्रसाशन और पुलिस प्रसाशन ने मिलकर निर्दोष छात्रों को जबरन फंसाया गया|


युवा मोर्चा उपाध्यक्ष करन पाठक ने कहा भाजयुमो इसका विरोध करती है और मांग करती है निर्दोष छात्रसंघ के नेताओं के खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमे वापिस लिये जाय एवं कॉलेज प्रशासन एवं अन्य दोषियों पर कारवाई की जाये बैठक में युवा मोर्चा कार्यकर्ता सूरज मेहरा,विजय पाठक,गौरव पाठक,विनय पाठक,सुभाष पांडेय,कमल जोशी सहित आदि लोग उपस्थित थे