शाबास : ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जीता स्वर्ण पदक

अल्मोड़ा। ग्रीन फील्ड पब्लिक पब्लिक स्कूल जाखन देवी की छात्रा शालिनी डंगवाल ने नेशनल इंडियन टैलेंट टेस्ट में  प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता…

अल्मोड़ा। ग्रीन फील्ड पब्लिक पब्लिक स्कूल जाखन देवी की छात्रा शालिनी डंगवाल ने नेशनल इंडियन टैलेंट टेस्ट में  प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गयी थी। इसके साथ ही विद्यालय को गोल्डन स्कूल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुरीना चौधरी ने यह जानकारी देते हुएबताया कि मुम्बई मे आयाजित नेशनल इंडियन टैलेंट टेस्ट में राज्य स्तर विद्यालय की कक्षा 5 की छात्रा शालिनी डंगवाल ने कला में प्रथम स्थान प्राप्त कर टेबलेट व गोल्ड मैडल जीता वही कक्षा 4 की छात्रा निहारिका साह ने सामान्य ज्ञान में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कुना सिंह नेगी ने कला स्वर्धा में 9 वां , आराध्या ने अंग्रेजी, मानसी मेहरा, श्रेया पाण्डे, महिमा तिवारी व कक्षा 8 के लोकेश बिष्ट पाल्लकी गुप्ता, कक्षा 7 के मनीष बिष्ट व कक्षा 10 की दिव्या पाटनी ने विज्ञान विषय में एक्सीलेंस अवार्ड व मैडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। श्रीमती चौधरी ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को इंसपाइरिंग टीचर्स अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। विद्यालय के बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबन्धक हर्षवर्धन चौधरी, प्रधानचार्या सुरीना चौधरी, उप प्रधानाचार्या गीता साह सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।