छात्रसंघ अध्यक्ष गिरफ्तार प्रकरण—सड़कों पर उतरे छात्र और पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी,पुलिस और परिसर प्रशासन की भूमिका के खिलाफ की नारेबाजी चौतरफा हो रहा है विरोध

छात्रसंघ अध्यक्ष गिरफ्तार प्रकरण—सड़कों पर उतरे छात्र और पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी,पुलिस और परिसर प्रशासन की भूमिका के खिलाफ की नारेबाजी चौतरफा हो रहा है विरोध,

police 3
police 1

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती की गिरफ्तारी का चौतरफा विरोध शुरू हो गया है। रविवार की सुबह कॉलेज के छात्रों,पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों और राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चौघानपाटा में प्रदर्शन कर परिसर और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया।

police 2

मालूम हो कि परिसर में गहमा गहमी के बाद परिसर प्रशासन की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में पुलिस ने मुकदर्मा दर्ज किया था। शनिवार को छात्रसंघ अध्यक्ष ने कॉलेज पहुंचकर अपना औपचारिक त्यागपत्र दिया। इसके बाद पुलिस उसे उठा कर ले गई। छात्रों का कहना है कि पुलिस दीपक उप्रेती को उसकी की गाड़ी में ले गई जिसे पुलिस ने खुद चलाया और वार्ता का आश्वासन देकर उसे छल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

police 3

चौघानपाटा में प्रदर्शनकारियों ने परिसर प्रशासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ पुरजोर नारेबाजी की और कहा कि छात्रहितों के लिए लड़ रहे एक निर्वाचित प्रतिनिधि को जानबूझ कर जेल में ठूंसने का षड़यंत्र किया है। इसमें परिसर प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने कहीं पर भी नैतिक न्याय का पालन नहीं किया। छात्रों ने दीपक को ससम्मान अध्यक्ष पद पर बैठाने की मांग करते हुए ऐसा नहीं होने तक कॉलेज को अनिश्चितकालीन बंद रखने की चेतावनी दी।

police 4

मालूम हो कि दीपक की गिरफ्तारी का अल्मोड़ा में चौतरफा विरोध शुरू हो गया है। रविवार को छात्रों के विरोध को देखते हुए चौघानपाटा में पुलिस सुबह से ही तैनात हो गई थी। पुलिस कर्मियों को लाठी के साथ ही वीडियो कैमरों से भी लेस किया गया था।
इस मौके पर राजेन्द्र बिष्ट,गुड्डू भोज,दीपक मेहता, विनीत बिष्ट,गोपाल मोहन भट्ट, कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, दीप सिंह डांगी,प्रदीप बिष्ट, तारा चन्द्र जोशी,छात्रसंघ उपाध्यक्ष नवीन कनवाल, उपसचिव दीपक तिवारी,परितोष जोशी,वैभव कांडपाल सहित अनेक छात्र और सामाजिक राननीतिक क्षेत्रों से जुड़े लोग मौजूद थे।

प्रिय पाठको….
उत्तरा न्यूज के फेसबुक पेज की तकनीकी दिक्कत दूर कर दी गई है। आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। आपसे अनुरोध है कि अपने अन्य मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें
Click here to Like our Facebook Page
इसके अलावा आप उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..