अल्मोड़ा में गरजी भाजपा- बोली राफेल मामले में झूठे साबित हुए राहुल मांगे देश से माफी

अल्मोड़ा में गरजी भाजपा- बोली राफेल मामले में झूठे साबित हुए राहुल मांगे देश से माफी

IMG 20191116 220317
IMG 20191116 220317

अल्मोड़ा:- राफेल खरीद प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी से देश की जनता से माफी मांगने की मांग की और नारेबाजी की|
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया लोकसभा चुनाव में राहुल ने राफेल सौदे को ही मुद्दा बनाया था।लेकिन अब ऱाहुल झूठे साबित हुए हैं इसलिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए|

बीजेपी का यह प्रदर्शन शनिवार चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में हुआ| भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने कहा लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष के नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर चौकीदार चोर है का नारा दिया था। उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट ने मामले में राहुल गांधी को नसीहत दी कि वह भविष्य में इस प्रकार के अभद्र टिप्पणियों से बचे। जो कि कांग्रेस के लिए मुंह पर तमाचा है। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ललित लटवाल ने कहा राहुल गांधी ने देश की जनता को भ्रमित करने का काम किया है। जिसे सुप्रीम कोर्ट और देश की जनता ने नकार दिया।
इस मौके पर अजय वर्मा, बंशीलाल कक्कड़, कृष्ण बहादुर सिंह, विनीत बिष्ट, महिला मोर्चा की अध्यक्ष किरन पंत,मीडिया प्रभारी ललित मेहता, बीना नयाल, पूनम पालीवाल, लीला बोरा, लता पांडे, चंद्रा जोशी, प्रेमा मेर, दर्शन रावत, देवाशीष नेगी, धमेंद्र बिष्ट, संदीप श्रीवास्तव, अमित साह मोनू, ललित भाकुनी, धर्मवीर आर्या, संजय साह, रिक्खू, आषीष कुमार, करन टम्टा, शरद गुरुरानी, आशुतोष भट्ट, रवि कुमार, चंदन बहुगुणा, विक्की कुमार आदि मौजूद थे|