छात्रों को झूठे आरोपो में फंसा रहा काँलेज प्रशासन,पूर्व महासचिव ने दी आंदोलन की चेतावनी

छात्रों को झूठे आरोपो में फंसा रहा काँलेज प्रशासन,पूर्व महासचिव ने दी आंदोलन की चेतावनी

IMG 20191116 211548
IMG 20191116 211548

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा छात्रसंघ अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी किये जाने की घटना की पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कड़ी निंदा की है|

पूर्व छात्रसंघ महासचिव विनीत बिष्ट ने बताया कि घटना से साफ है कि छात्रों को फंसाया जा रहा है| उन्होंने कहा कि पूर्व पदाधिकारियों की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि छात्रसंघ अध्यक्ष छात्र हितों के मुद्दों को लेकर आंदोलनरत थे |

कहा कि छात्र संघ अध्यक्ष दीपक छात्रों के समस्याओं को लेकर ही लगातार आंदोलन कर रहे थे जिसे परिसर प्रशासन बार बार झूठे आश्वासनों देकर टाल दे रहा था, उन्ही मुद्दों को लेकर छात्रसंघ आंदोलन कर रही थी छात्रहितों के तमाम मुद्दों पर पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी वर्तमान छात्रसंघ के साथ है|

आरोप लगाया कि परिसर के अधिकतर शिक्षक शिक्षण कार्य को छोड़कर नेतागिरी करने में व्यस्त है अगर शिक्षक अपने मुख्य कार्य मे नही लौटे तो उनके खिलाफ आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ेगा, अधिकतर शिक्षकों के हाल हर कोई छात्र जानता है कई शिक्षक पढ़ाने का अलावा हर कार्य कर रहा है, अगर छात्रसंघ पदाधिकारियों के विरुद्ध कोई भी अनुचित कार्यवाही की गयी तो पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों को भी आंदोलन में कूदना पड़ेगा,

बैठक में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुनील बिष्ट, अशोक कनवाल, अक्षय सुयाल, राजन बिष्ट, पूर्व उपाध्यक्ष अंकुर कांडपाल, मनोज बोथयाल, गणेश बगडवाल, पंकज बिष्ट, आदि लोग उपस्थित थे|