जब मंच पर कुभकर्ण की भूमिका पर उतरी जिला पंचायत उपाध्यक्ष कांता रावत, मंचीय कौशल से जीता दर्शकों का दिल

जब मंच पर कुभकर्ण की भूमिका पर उतरी जिला पंचायत उपाध्यक्ष कांता रावत

IMG 20191116 194109
IMG 20191116 194109
मंच में कुंभकर्ण की भूमिका में कांता रावत दाएं

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा:- महिलाएं किसी से कम नहीं, जनसेवा, शासकीय सेवा हो या रंगमंचीय कला किसी भी क्षेत्र में महिलाएं उन्नीस नहीं है|

यह सिद्ध किया है चौखुटिया क्षेत्र की जनप्रतिनिधि व नवनिर्वाचित जिलापंचायत उपाध्यक्ष कांता रावत ने| उन्होंने मासी में चल रही दिन की रामलीला में पुरुष पात्र माने जाने वाले कुंभकर्ण का सशक्त व जीवंत अभिनय किया|
कांता रावत ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया उनके,अभिनय को देखने दूर दूर से लोग पहुंचे थे|

IMG 20191116 194133
Photo- uttranews

रामलीला में रामलीला के दसवे दिन विशेष कार्यक्रम कुंभकरण वध मैं नवनिर्वाचित जिला पंचायत उपाध्यक्ष कांता रावत कि अभिनय को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है शनिवार को मुख्य कार्यक्रम में लक्ष्मण शक्ति मेघनाथ लक्ष्मण युद्ध , मेघनाथ वध तथा कुंभकरण वध का सुंदर अभिनय पात्रों ने दिखाया|

कुंभकरण का चरित्र निभा रही जिला पंचायत उपाध्यक्ष कांता रावत के डायलॉग तथा चौपाई ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी | प्रसंग में रावण का चरित्र निभा रहे बृजलाल वर्मा अभिनय भी सराहनीय रहा|
यहां दिन की गुनगुनाती धूप में दर्शक रामलीला का खूब आनंद ले रहे हैं|