अल्मोड़ा जेल में बंद कैदी ने दी थी लेबर कांटेक्टर की हत्या की सुपारी,हरिद्वार में एसटीएफ हत्थे चढ़े गुर्गे

अल्मोड़ा जेल में बंद कैैदी ने दी थी लेबर कांटेक्टर की हत्या की सुपारी,हरिद्वार में एसटीएफ हत्थे चढ़े गुर्गे हरिद्वार:- एसटीएफ ने कुख्यात सुनील राठी…

अल्मोड़ा जेल में बंद कैैदी ने दी थी लेबर कांटेक्टर की हत्या की सुपारी,हरिद्वार में एसटीएफ हत्थे चढ़े गुर्गे
हरिद्वार:-
एसटीएफ ने कुख्यात सुनील राठी के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है|
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनो आरोपी लेबर कॉन्ट्रेक्टर की हत्या करने आये थे और कई दिनो से लेबर कॉन्ट्रेक्टर के घर और दफ्तर कीं रेकी कर रहे थे|
एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद शिवालिक नगर चिन्मय चौक के पास से दोनों को गिरफ्तार करते हुए एक पिस्टल एवं तमंचा बरामद किया| आरोपियों की पहचान दीपक मान निवासी छपरौली बागपत और सुशील निवासी गंगोह यूपी के रूप में हुई है| मामले में जो सनसनीखेज बात पता चली है वह यह है कि अल्मोड़ा जेल में बंद रूपेश त्यागी ने कॉन्ट्रेक्टर को मारने की सुपारी दी थी|
रूपेश को कुख्यात सुनील राठी का खास बताया जा रहा है | पुलिस के अनुसार दीपक मान का आपराधिक इतिहास है। दोनों गुर्गों को एसटीएफ अपने साथ ले गई है| पूरे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस दोनों से पूछताछ करते हुए कई कोणों से जांच कर रही है|