अतिक्रमण को लेकर अपनी नीति स्पष्ट करे पालिका,नगर व्यापार मंडल महासचिव ने पालिका प्रशासन को दी आंदोलन की चेतावनी

Municipality should clarify its policy regarding encroachment, Municipal Business Board General Secretary warns of agitation to municipality administration

manoj panwar
manoj panwar

अल्मोड़ा। नगर व्यापार मंडल के महासचिव मनोज पंवार ने नगर से अतिक्रमण हटाने की बात करने वाली पालिका से अपनी नीति स्पष्ट करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को विश्वास में लिए बगैर की जाने वाली किसी भी कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया जाएगा।

जारी बयान में उन्होंने कहा कि पूर्व में नगरपालिका और व्यापारियों की संयुक्त बैठक में अतिक्रमण हटाने से पहले बाजार में मार्क(चिह्न) बनाने के बाद ही अतिक्रमण हटाने की बात पर सहमति बनी थी। सा​थ ही किसी भी कार्रवाई से पूर्व व्यापार मंडल को विश्वास में लेने की बात भी तय हुई थी । उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पालिका पूरी तरह विफल हुई है यदि अब आनन फानन में बिना व्यापारियों को विश्वास में लिए कोई भी कार्रवाई की गई तो व्यापारी इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध कर आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होगी।

प्रिय पाठको….
उत्तरा न्यूज के फेसबुक पेज की तकनीकी दिक्कत दूर कर दी गई है। आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। आपसे अनुरोध है कि अपने अन्य मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें

Click here to Like our Facebook Page
इसके अलावा आप उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..

must read it

https://uttranews.com/2019/11/14/vivekananda-vidya-mandir-dwarahats-team-will-represent-almora-in-the-state-level-science-quiz-competition-tadikhets-team-at-district-level-got-second-and-salts-team-got-third-place/