आखिर कौन बना रहा है अल्मोड़ा की बाजार को कूड़ादान?

After all, who is making Almora’s bumper market?

bazar 2
bal diwas
bazar 1

उत्तरा न्यूज डेस्क— अल्मोड़ा बाजार को लंबे समय से कूड़ा करकट और गंदगी से मुक्त करने के प्रयास कई व्यापारी और पालिका कर रहे हैं। पालिका ने जहां नियमित बाजार से कूड़ा उठाने का कार्य शुरू किया है तो बाजार में भी व्यापारी साफ सफाई के लिए आए दिन जागरुक परक कार्यक्रम चलाते रहते हैं। बावजूद कतिपय लोगों पर इस मुहिम का कोई असर होता नहीं दिख रहा है। यहीं वह परिस्थितियां हैं जो स्वच्छ भारत अभियान जैसे आंदोलन को नारों तक सीमित कर देती हैं।

bazar 2

सांस्कृतिक नगरी के हालात रात होते होते बिगड़ने लगते है।दिन सभी साफ दिखने वाली बाजार में यकायक कूड़े के ढ़ेर दिखने लगते हैं। लोग बाजार और यहां तक की घरों का कूड़ा भी बाजार में ​फैंकना अपना अधिकार समझते हैं। पहले भी बाजार में व्यापारियों की इस दिक्कत को देखते हुए नगर पालिका ने बाजार में कूड़ा उठाने के लिए अपना वाहन भेजना शुरू किया। दुकानदारों को कूड़ेदान भी वितरित किए गए हैं। रोज वाहन बाजार में घूम कर कूड़ा एकत्र कर ले जाता है।

bazar 3

लेकिन असली कहानी शुरु होती है,शाम होने के बाद जब बाजार बंद होती है। दिनभर अपनी दुकान में कई बार पोछा और परफ्यूम छिड़ककर सफाई करने वाले व्यापारी दुकान का दिन भर के कूड़े को बाजार में बिखेरना शुरू कर देते है। पूरी बाजार में तब यह दृश्य आम हो जाता है। कई महानुभाव तो बाजार के कूड़े के साथ ही अपने घरों का कूड़ा भी बाजार में फैंक देते हैं और देखादेखी आसपासा की रिहायशी क्षेत्रों के लोग भी कूड़े को बाजार में लगे ढेर में फैंक कर निकल जाते हैं। तब लगता है कि पर्यटन,सांसकृतिक और स्वच्छता अभियान की बात करने वाले शहर के लोग कितने जागरुक है। क्योंकि तब यह अनुमान लगाना कठिन होता है कि यह अल्मोड़ा बाजार है या कोई कूड़ादान।

सबसे अधिक दिक्कतें उन लोगों को होती है रात में चलहकदमी करने बाजार की ओर निकलते हैं। कई पर्यटक भी देर शाम बाजार घूमने निकलते हैं। वह भी कूड़े के ढ़ेर में तब्दील बाजार को देख आश्चर्य​चकित रह जाते हैं। इस सबंध में पूछे जाने पर व्यापारमंडल के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा इस प्रवृत्ति पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि व्यापार मंडल लगातार जागरुक कार्यक्रम चला रहा है। कई दुकानदार भी स्वच्छता के लिए आगे बढ़ कर काम कर रहे है। लेकिन कतिपय लोगों द्वारा इस प्रकार के कार्यों से संगठन भी चिंतित है।

प्रिय पाठको….
कुछ उत्तरा न्यूज के फेसबुक पेज की तकनीकी दिक्कत दूर कर दी गई है। आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। इसके लिए अपने फेसबुक एकाउंट से उत्तरा न्यूज(हिंदी में लोगो सहित) टाइप कर सर्च करें और इस पेज को लाइक करें। आपसे अनुरोध है कि अपने अन्य मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें

Click here to Like our Facebook Page
इसके अलावा आप उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..

must read

https://uttranews.com/2019/11/13/breaking-news-police-arrested-the-youth-who-hit-the-car-of-mp-tirath-singh-rawat/

must read it

https://uttranews.com/2019/11/13/breaking-news-police-arrested-the-youth-who-hit-the-car-of-mp-tirath-singh-rawat/

must read it

https://uttranews.com/2019/07/13/kosi-adarsh-restrorent-almora-kosi-bazar-holte/