यहां शुक्रवार को आयोजित होगा वीपीकेएएस की ओर से किसान मेला,आप भी उठाएं लाभ

Kisan Mela on behalf of VPKAS will be held here on Friday, you can also benefit

patnayak

bal diwas

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की ओर से शुक्रवार 15 नवंबर को संस्थान के प्रक्षेत्र हवालबाग में किसान मेले का आयोजन किया जाएगा।इस कार्यक्रम में किसानों के लिए इस फसली सीजन के बीच,खाद,कृषि उपकरणों के अलावा उन्नत खेती की बारीकियों की जानकारी के लिए कृषि गोष्ठी का आयोजन होगा।

यह जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक डा. अरुणव पटनायक ने बताया कि मेला सुबह 11 बजे किसानों के प्रक्षेत्र भ्रमण के साथ शुरु होगा,12 बजे से किसान गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्थान के वैज्ञानिक काश्तकारों को अनेक लाभकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। उन्होंने किसानों से अधिकाधिक संख्या में इस मेले में पहुंचकर किसान मेले का लाभ उठाने के अपील की है।

प्रिय पाठको….
कुछ उत्तरा न्यूज के फेसबुक पेज की तकनीकी दिक्कत दूर कर दी गई है। आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। इसके लिए अपने फेसबुक एकाउंट से उत्तरा न्यूज(हिंदी में लोगो सहित) टाइप कर सर्च करें और इस पेज को लाइक करें। आपसे अनुरोध है कि अपने अन्य मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें । Click here to Like our Facebook Page
इसके अलावा आप उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..

must read it

https://uttranews.com/2019/11/14/farewell-to-assistant-nursing-superintendent-on-retirement/

must read it

https://uttranews.com/2019/11/14/enclosement-binsar-senctuary/