बड़ी राहत-: राज्यस्तरीय सिविल परीक्षा का दूसरा प्रश्न पत्र केवल क्वालीफाइंग स्तर का

बड़ी राहत-: राज्यस्तरीय सिविल परीक्षा का दूसरा प्रश्न पत्र केवल क्वालीफाइंग स्तर का अभ्यर्थियों को मिलेगी राहत अल्मोड़ा-उत्तराखंड सम्मिलत राज्य सिविल या प्रवर अधीनस्थ प्रारंभिक…

बड़ी राहत-: राज्यस्तरीय सिविल परीक्षा का दूसरा प्रश्न पत्र केवल क्वालीफाइंग स्तर का
अभ्यर्थियों को मिलेगी राहत
अल्मोड़ा-उत्तराखंड सम्मिलत राज्य सिविल या प्रवर अधीनस्थ प्रारंभिक परीक्षा का दूसरा प्रश्न पत्र को क्वालिफाइंग प्रकृति का कर दिया गया है| काफी विचार विमर्श के बाद परीक्षा के दूसरे प्रश्न पत्र सामान्य बुद्धिमता परीक्षा को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के तर्ज अब केवल क्वालिफाइंग स्तर का कर दिया गया है|
अपर सचिव एसएस वल्दिया की ओर से लोक सेवा आयोग को जारी पत्र में कहा गया कि इस अनुमोदन को राज्यपाल से मंजूरी मिल गई है| इसके बाद होने वाली आगामी परीक्षाओं में यह नियम लागू हो जाएगा| इसमें अभ्यर्थी को केवल 33% अंक ही लाने होंगे| प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम प्रथम प्रश्न पत्र के आधार पर मेरिट के अाधार पर किया जाएगा| इस व्यवस्था के बाद अभ्यर्थियों को काफी राहत मिलेगी|