अपडेट: स्टंट दिखाने के दौरान घायल बाइकर्स की स्थिति गंभीर, हायर सेंटर रेफर, यहां देखे वीडियो

यहां देखे वीडियो अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर के लोअर माल रोड स्थित सिमकनी ग्राउंड में लगे फन फेयर मेले में मौत के कुएं में करतब दिखाने…

यहां देखे वीडियो

अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर के लोअर माल रोड स्थित सिमकनी ग्राउंड में लगे फन फेयर मेले में मौत के कुएं में करतब दिखाने के दौरान घायल व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बेस अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
गौरतलब है इन दिनों सिमकनी मैदान में फन फेयर मेले लगा हुआ है। जिसमें आज देर शाम मौत के कुएं में स्टंट दिखाने के दौरान बाइकर्स घायल हो गया। इस खेल का आनंद ले रहे एक दर्शक द्वारा बाइकर्स को पारितोषिक देने के लिए पैसे दिखाएं गए। जिसे लेने के लिए बाइकर्स काफी उपर चला गया। इस दौरान उसका संतुलन अचानक बिगड़ गया और वह बाइक समेत नीचे गिर पड़ा। इस घटना को देख वहां मौजूद लोगों की चीख पुकारें निकल पड़ी। इस दौरान बाइकर्स के शरीर में जगह—जगह काफी चोटे आई है। साथ ही पारितोषिक देने वाले युवक को भी चोट बताई जा रही है। करतब दिखा रहे बाइकर्स का नाम