राम दूत अंगद का पैर तक नहीं हिला पाए रावण के सूरमा, खेती की रामलीला में आकर्षक रहा अंगद—रावण संवाद

Ravan could not move Angad the foot of Ram-messenger

kheti rawan angad samvad

kheti rawan angad samvad

अल्मोड़ा। धौलादेवी के खेती में आयोजित रामलीला के आंठवे दिन अंगद रावण संवाद ने लोगों का मन मोह लिया। रावण को समझाने और सोए ​हुए विवेक को जगाने के लिए राम का संदेश लेकर पहुंचे अंगद को रावण और उसके दरबारियों ने हेय दृष्टि से देखा।

समझाने की कई कोशिशों के बावजूद जब रावण दरबारियों पर कोई असर नहीं हुआ तो क्रोधित अंगद ने अपना पैर जमीन पर टिकाते हुए उसे हिलाने की चेतावनी दे डाली रावण का कोई भी वीर उसे डिगाने में कामयाब नहीं हो पाया।

kheti rawan angad samwad 2

दशर्कों ने पूरे प्रसंग का खूब आनंद लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि धनसिह,व चन्द्र प्रकाश उप्रेती ने भी आयोजनकर्ताओं को सीमित संशाधनों में इस आयोजन के लिए बधाई दी।

इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र पाठक, उपाध्यक्ष भुवन चंद्र जोशी, कोषाध्यक्ष कैलाश चन्द्र उप्रेती,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोकुल पांडे, क्षेत्र पंचायत सदस्य शेखर चन्द्र पाण्डेय,कमल उप्रेती, मनोज पाठक, दीपक पाठक, संजय उप्रेती,दीपक उप्रेती,करन पाठक भुवन पांडे, चन्द्र बल्लभ पांडे, भगवती प्रसाद उप्रेती, मन्नु पाठक, गणेश पाण्डेय, गणेश पाठक, भुवन जोशी, गोलू पाठक ,भुवन पाठक, अनिल उप्रेती आदि लोग मौजूद थे