धौलादेवी के डसीली गांव में चुनाव परिणाम के बाद आयोजित हुआ सामुहिक भोज,लोगों ने चांचरी के बीच देर तक मनाया जश्न

धौलादेवी के डसीली गांव में चुनाव परिणाम के बाद आयोजित हुआ सामुहिक भोज,लोगों ने चांचरी के बीच देर तक मनाया जश्न

daseeli 2
daseeli1

अल्मोड़ा। धौलोदेवी विकासखंड के डसीली गांव में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह डसीला के गांव के समस्त ग्रामवासियों के लिये एक सामूहिक भोज कार्यक्रम आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में ग्रामीणों ने लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। झोड़ा,चांचरी और छपीली ने खूब रंग जमाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता सुभाष पांडे ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधान व अन्य प्रतिनिधियों को बधाई दी और गांव व क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया।

पांडे ने ग्रामवासियों के साथ बैठक में गांव के विकास के लिये एकजुटता से सहयोग करने की बात की तथा सभी ग्राम वासियों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा लागू योजनाओं की जानकारी दी। पांडे के साथ जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज पंत पपोली के प्रधान प्रताप गैडा,दन्यां के प्रधान रवि गोस्वामी, छनटाना के प्रधान दीपक मलाडा,चौसला के प्रधान सौरभ गुरूरानी,बीटीसी सदस्य गणेश कान्डपाल, महेश पंत,कांडानौला के प्रधान बंसत राम,पूर्व प्रधान महेश जोशी ,जगदीश सिंह सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

daseeli 2