खेती में रामलीला देखने उमड़ रही है लोगों की भीड़,बाली वध प्रसंग देखने उमड़े लोग, दो दिन और चलेगी रामलीला

Ramlila is overflowing to see Ramlila in agriculture, people gathered to watch Bali slaughter incident,

ramleela kheti
ramleela kheti

अल्मोड़ा। धौलादेवी ब्लॉक के खेती में चल रही रामलीला में कड़ाके की ठंड के बावजूद भारी भीड़ उमड़ रही है। शनिवार की शाम बालि— सुग्रीव युद्ध ,राम—बालि यु​द्ध तथा बालि वध का प्रसंग देखने लोगों की खूब भीड़ उमड़ी।

भाई की ​स्त्री को हरने वो बालि को भगवान राम ने सुरलोक पहुंचा कर यह संदेश दिया कि जो व्यक्ति स्त्री का सम्मान नहीं करता है उसे वह स्वयं दंडित करते हैं।

kheti ramleela1


इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह बिष्ट पहुंचे थे। जिन्होंने आयोजन के लिए क्षेत्रवासियों की सराहना की। उन्होंने सभी से इस आयोजन के सांस्कृतिक गतिविधि का लाभ लेने के साथ ही भगवान राम के विराचों से भी प्रेरणा लेने का आह्वान किया। रामलीला कमेटी ने उन्हे शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। दन्या के थानाध्यक्ष हरेन्द्र चौधरी का भी कमेटी की ओर से स्वागत किया गया।

इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र पाठक, उपाध्यक्ष भुवन चंद्र जोशी, कोषाध्यक्ष कैलाश चन्द्र उप्रेती,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोकुल पांडे, क्षेत्र पंचायत सदस्य शेखर चन्द्र पाण्डेय, मनोज पाठक, दीपक पाठक, संजय उप्रेती,दीपक उप्रेती,करन पाठक भुवन पांडे, चन्द्र बल्लभ पांडे, भगवती प्रसाद उप्रेती, मन्नु पाठक, गणेश पाण्डेय, गणेश पाठक, भुवन जोशी, गोलू पाठक ,भुवन पाठक, अनिल उप्रेती आदि लोग मौजूद थे