चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे : धार की तूनी दुकान से नगदी चोरी का मामला

अल्मोड़ा। गुरूवार दिन में धार की तूनी में एक दुकान से नगदी लेकर भागा युवक आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। पुलिस के समय…

अल्मोड़ा। गुरूवार दिन में धार की तूनी में एक दुकान से नगदी लेकर भागा युवक आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। पुलिस के समय पर सक्रियता दिखाने के बाद उसे हल्द्वानी रोडवेज के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। सीसीटीवी फुटेज से चोर को पकड़ने में मदद मिली। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध लक्ष्मेश्वर तिराहे के पास जाखनदेवी की ओर भागता हुआ दिखायी दिया। इसके बाद दूसरी फुटेज में वह कर्नाटकखोला में मॉडल फील्ड के नीचे सड़क में दिखायी दिया माना जा रहा है कि वह गैस गोदाम के रास्ते नीचे सड़क में चला गया। कनार्टकखोला से वह एक जीप में सवार होकर लोअर माल रोड स्थित जलाल ऑटोमोबाइल्स के पास उतरा और वही से केएमओ बस में बैठकर हल्द्वानी की ओर चला गया। सूचना मिलने पर सक्रिय पुलिस ने सभी थानों और चौकियों को अलर्ट कर दिया। हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के पास वह रोडवेज की एक बस में बैठा हुआ मिला। पुलिस टीम उसे हल्द्वानी से अल्मोड़ा ला रही है। हालांकि अभी पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति के पकड़े जाने की पुष्टि नही की है।

संबधित खबर के लिये यहा क्लिक करे

अपडेट ब्रेकिंग- अल्मोड़ा में बेखौफ हुए चोर,दुकान के गल्ले से निकाले एक लाख, पुलिस ने शुरू की खोजबीन