समग्र शिक्षा अभियान के उपनिदेशक ने टनकपुर के स्कूलों का किया अनुश्रवन

टनकपुर सहयोगी- समग्र शिक्षा अभियान के उपनिदेशक आकाश सारस्वत ने टनकपुर के स्कूलों का भ्रमण किया।सी आर सी चन्दनी और आमबाग मे आयोजित एस0एम0सी0 प्रशिक्षण…

IMG 20191106 WA0010

टनकपुर सहयोगी- समग्र शिक्षा अभियान के उपनिदेशक आकाश सारस्वत ने टनकपुर के स्कूलों का भ्रमण किया।सी आर सी चन्दनी और आमबाग मे आयोजित एस0एम0सी0 प्रशिक्षण मे माताओ को बेटियों को शिक्षित करने और उनके लिये सरकारी योजनाओ का लाभ उठाने का आह्वान किया।शिक्षकों से सामूहिक जन्मोत्सव,दीवार पत्रिका,बाल सभा,बाल शोध मेला जैसे नवाचारों का आयोजन करने का आह्वान किया। विवेकानंद विद्या मन्दिर टनकपुर मे आयोजित सभा मे छात्र/छात्राओं से बात करते हुये उन्होने शराब सभी प्रकार की बुराइयों की जड़ बताया। उन्होने कहा शराब के सेवन से मानव के विवेक के साथ सोचने समझने की शक्ति नष्ट हो जाती है। वह अपने हित−अहित और भले−बुरे का अन्तर नहीं समझ पाता। शराब के सेवन से मनुष्य के शरीर और बुद्धि के साथ−साथ आत्मा का भी नाश हो जाता है। शराबी अनेक बीमारियों से ग्रसित हो जाता है। इससे पूर्व उन्होने रा0उ0मा0वि0छीनीगोठ,रा0उ0मा0वि 0आमबाग,रा0ई 0का0गैडाखाली ,रा0कन्या इंटर कॉलेज टनकपुर,रा0कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास का अनुश्रवन किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य,दरबान सिंह करायत, शिक्षक त्रिलोचन जोशी,प्रेमा ठाकुर,अनिल सेलिया,विद्या सागर पन्त ललित मोहन जोशी सुरेश जोशी संदीप जोशी रीता बोहरा किरन राजेश्वरी पांडे सहित आदि लोग मौजूद थे।