ब्रेकिंग न्यूज: अल्मोड़ा—हल्द्वानी हाईवे में लोधिया के पास भवन निर्माण सामग्री से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, बाल—बाल बचे चालक—परिचालक

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में लोधिया बर्शिमी के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। हादसे में चालक व परिचालक…

truk 1

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में लोधिया बर्शिमी के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। हादसे में चालक व परिचालक दोनों सुरक्षित है। हालांकि भवन निर्माण सामग्री गिरने से काफी नुकसान बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ट्रक संख्या यूके 04 सीबी—0755 ईट व सरिया लेकर अल्मोड़ा की ओर आ रहा था। देर रात करीब साढ़े 8 बजे लोधिया बर्शिमी के पास दूसरे ट्रक को पास देने के दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से पलट कर नीचे खाई में जा गिरा। ​इस दौरान वाहन में लदे ईट व सरिया पूरी तरह घटनास्थल पर बिखर गई। अलबत्ता पेड़ की आड़ से ट्रक कुछ ही दूरी पर अटक गया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। ​हादसे में वाहन चालक व परिचालक सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि ट्रक में रखे भवन निर्माण सामग्री को हल्द्वानी से अल्मोड़ा धारानौला लाया जा रहा था।