शिवधनुष टूटते ही आपा खो बैठे परशुराम,खेती में सीता स्वयंवर का मंचन देखने पहुंचे सैकड़ों लोग

शिवधनुष टूटते ही आपा खो बैठे परशुराम,खेती में सीता स्वयंवर का मंचन देखने पहुंचे सैकड़ों लोग

kheti 1
kheti 1

अल्मोड़ा। धौलादेवी ब्लॉक के खेती में रामलीला की धूम मची हुई है। तीसरे दिन धुनष यज्ञ का मंचन देखने सैकड़ों लोग पहुंचे। तीसरे दिन की रामलीला में भाजपा नेता सुभाष पांडे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।

kheti 2

उन्होंने लोगों से मर्यादा को सत्य की रक्षा के लिए सत्य का साथ देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सांस्कृतिक सौहार्द्ध का परिचय देने के साथ ही एक सीख भी देती है। इसलिए हमें धर्म और सत्य का मार्ग अपनाना चाहिए।

इस मौके पर भाष्कर उप्रेती,तारा चंद्र उप्रेती, आनन्द राम,रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र पाठक , उपाध्यक्ष भुवन चंद्र जोशी, कोषाध्यक्ष कैलाश चन्द्र उप्रेती,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोकुल पांडे, क्षेत्र पंचायत सदस्य शेखर चन्द्र पाण्डेय, मनोज पाठक, दीपक पाठक, संजय उप्रेती,दीपक उप्रेती,करन पाठक भुवन पांडे, चन्द्र बल्लभ पांडे, भगवती प्रसाद उप्रेती, मन्नु पाठक, गणेश पाण्डेय, गणेश पाठक, त्रिलोक सिंह, भुवन जोशी, गोलू पाठक आदि लोग मौजूद थे।