बधाई- हल्द्वानी के नमन रौतेला दिखेंगे रियलिटी टीवी शो में

आज के दौर में हर युवा मॉडल और एक्टर बनने का सपना रखता है पर सफलता मेहनत करने वालों को ही मिल पाती हैं। सीलॉर्ड…

IMG 20191104 WA0007

आज के दौर में हर युवा मॉडल और एक्टर बनने का सपना रखता है पर सफलता मेहनत करने वालों को ही मिल पाती हैं। सीलॉर्ड एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित सब कॉन्टिनेंट आइकन 2019 रिएलिटी शो में वाइल्ड कार्ड के रूप में हल्द्वानी के नमन रौतेला ने प्रतिभाग किया और सारे टास्क बखूबी पूरे कर Mr. RAMP WALK का टाईटल हासिल किया। कार्यक्रम के जज Bigg boss fame प्रियांक शर्मा और फैशन डिजाइनर पवनलता जोशी ने नमन को सफलता पर बधाई दी। एक्टिंग व मॉडलिंग में काम कर रहे नमन रौतेला ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और प्रियजनों के साथ ही सीलोर्ड एंटरटेनमेंट को भी दिया हैं। नेशनल टीवी Bollywood E24 channel पर नमन अन्य प्रतिभागियों के साथ जलवे बिखेरते नजर आ रहे हैं।