सहकारिता के निबंधक कार्यालय स्थानांतरित करने पर भड़की कांग्रेस, सरकार पर लगाया जनविरोधी फैसले लेने का आरोप

सहकारिता के निबंधक कार्यालय स्थानांतरित करने पर भड़की कांग्रेस, सरकार पर लगाया जनविरोधी फैसले लेने का आरोप

congress
congress

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में स्थित सहकारिता निबंधक कार्यालय को देहरादून स्थानांतरित किए जाने के विरोध में कांग्रेस मुखर हो गई है।

सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा और सरकारी अधिकारियों के रवैये पर जनविरोधी फैसला लेने का आरोप सरकार पर मढ़ा आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार लगातार केन्द्रीयकरण के सिद्धांत पर चल रही है जबकि विकेन्द्रीकृत व्यवस्थाओं की सुरूआत पूर्व सरकार ने की थी।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि सहकारिता का यह मुख्यालय 2001 में खोला गया था जो कैबीनेट के निर्णय से खोला गया था। लेकिन अब सचिव के आदेश के बाद एक ऐसा फैसला लिया गया है जो जनविरोधी है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार एक साजिश के तहत मुख्यालयों में स्थित सरकारी विभागों को देहरादून ले जाने की साजिश कर रही है। उन्होंने सरकार से तत्काल इस आदेश को निरस्त करते की मांग की है।

ज्ञापन में नगर पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, हर्ष कनवाल,दीपांशू पांडे, राजीव कर्नाटक,मदन सिंह डांगी,राधा बंगारी,प्रीति बिष्ट, मनोज वर्मा,गीता मेहरा, राधा बिष्ट,वैभव पांडे कवीन्द्र पांडे सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।