हाथी ने दो लोगों को पटक पटक कर मारा डाला, नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को बनाया बंधक

हाथी ने दो लोगों को पटक पटक कर मारा डाला, नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को बनाया बंधक

IMG 20191103 212629
IMG 20191103 212629

डेस्क-:हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों में हाथियों ने आतंक मचा रखा है झुंड से बिछड़े जंगली टस्कर हाथी ने रविवार पंजहेड़ी और जियापोता गावं में 2 लोगो पर हमला कर पटक दिया इस घटना में एक पुरुष की मौके पर और एक महिला की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई |

गावं में हाथियों के आतंक से आक्रोशित लोगों में वन विभाग के खिलाफ बेहद गुस्सा नज़र आया और स्थानीय ग्रामिनी ने वन विभाग की टीम और डीएफओ को बंधक बना लिया|
मौके पर भाजपा के दोनों स्थानीय विधायक हरिद्वार ग्रामीण स्वामी यतिस्वरानंद और लक्सर विधायक संजय गुप्ता भी पंहुचे और लोगों को शांत किया|

लोगों का कहना है कि 4 हाथियों का झुंड पिछले कई दिनों से इन गांवों में घूम रहा है आज इनमें से एक हाथी को छोड़कर बाकी वापस जंगल मे चले गई थे | दिन भर एक हाथी ने गावं में आतंक मचाये रखा वन विभाग ने आज भी दिन में गावं में हाथी से सावधान रहने और घरों से बाहर नही निकलने को लेकर मुनादी भी करवाई थी मगर वन विभाग भी हाथी को वापस जंगल मे नही भेज सकता था देर शाम से इस जंगली हाथी ने लोगो को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया डीएफओ आकाश वर्मा का कहना है कि जंगली ट्रकर हाथी के हमले में एक व्यक्ति सुरेंद्र चौहान पुत्र स्व बिशम्भर चौहान की मौके पर मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई उपचार के दौरान महिला बबिता पत्नी अम्बरीष हलवाई की भी मौत हो गई|