छठ पूजा अवकाश के चलते संशोधित हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा, ये है परीक्षाओं की नई तिथि

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। दो नंवबर को छठ पूजा अवकाश और छह को यूटेट परीक्षा के चलते अर्द्धवार्षिक परीक्षाओ की तिथि को परिवर्तित कर दिया गया…

letter

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। दो नंवबर को छठ पूजा अवकाश और छह को यूटेट परीक्षा के चलते अर्द्धवार्षिक परीक्षाओ की तिथि को परिवर्तित कर दिया गया है।

नई ​तिथि के अनुसार दो नवंबर को होने वाली परीक्षा की नई तिथि 7 नवंबर को रखी गई है। जबकि छह को होने वाली परीक्षा अब 8 नवंबर को होगी।

मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 7 नवंबर को अब पहली पाली की परीक्षा में कक्षा 6,7 व आठ की सामाजिक विज्ञान,9 व 10 की गणित व गृह विज्ञान की परीक्षा होगी। कक्षा 11 व 12 की गणित, इतिहास,भूगोल व लेखा शास्त्र की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

8 नवंबर की परीक्षा में कक्षा 6,7 व आठ की प्रथम पाली में संस्कृत उर्दू, कक्षा 9 व 10 की संस्कृत तथा कक्षा 11 व 12 की समाजशास्त्र व जीवविज्ञान की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में कक्षा 6,7 व 8 की पर्यावरण /गृहविज्ञान, कक्षा 9व 10 की कला, वाणिज्य,/सूचना प्रोद्योगिकी/कृषि की परीक्षा होगी। कक्षा 11 व 12 की शिक्षा शास्त्र की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इसके अलावा जिल विद्यालयों में 6 नवंबर को यूटेट परीक्षा होगी उन्हें छोड़कर अन्य विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का मूल्यांकन होगा।