ताकुला में भाजपा समर्थित प्रत्याशी मीनाक्षी आर्य बनी निर्विरोध ब्लाक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख व कनिष्ठ उप प्रमुख भी निर्विरोध निर्वाचित

ताकुला में भाजपा समर्थित प्रत्याशी मीनाक्षी आर्य बनी निर्विरोध ब्लाक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख व कनिष्ठ उप प्रमुख में भी निर्विरोध जीत

meenakshi 1
takula 2 2
takula 1

अल्मोड़ा। ताकुला से ​मीनाक्षी आर्य के निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनने के साथ ही भाजपा ने अपना खाता खोल लिया है। क्षेत्र पंचायत प्रमुख के पद पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार मीनाक्षी आर्य ने नामांकन दाखिल किया। निर्विरोध जीत पर समर्थकों में खुशी की लहर है।
सुबह 10 से शाम 3 बजे तक चली नामांकन प्रक्रिया में ​ब्लाक प्रमुख के लिए मीनाक्षी आर्य ने नामांकान पर्चा भरा। ​उनके विरोध में कोई भी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने नहीं पहुंचा। मीनाक्षी निर्विरोध ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हुई है। इसके अलावा ज्येष्ठ प्रमुख पद के लिए एकमात्र ललित दोसाद तथा कनिष्ठ उप प्रमुख के लिए सुनीता देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। ​इन पदों के लिए भी किसी दूसरे उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया। ​ताकुला ब्लाक के तीनों पदों में निर्विरोध जीत पद संबंधित प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।