विधायक ने बीडीसी मेंबर को वोट के किया फोन, वायरल आडियो ने मचाई सनसनी

विधायक ने बीडीसी मेंबर को वोट के किया फोन, वायरल आडियो ने मचाई सनसनी

यहां सुनें वायरल आडियो

अल्मोड़ा। क्षेत्र के सर्वागीण विकास की धुरी कही जाने वाली क्षेत्र पंचायत समिति के चुनावोंं में वोट के लिए कथित रूप से वायरल एक ​आडियो दिन भर चर्चाओं में रहा। यह आडियो सत्ताधारी दल से जुड़े एक जनप्रतिनिधि का बताया जा रहा है,जिसमें मेंम्बर से खरीद फरोख्त की आहट आ रही है।

हालांकि उत्तरा न्यूज इस प्रकार के किसी भी आडियों की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन सोशल मीडिया में तैर रहे एक मैसेज का सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधि का जुड़ाव होने की बात सामने आ रही है उसके बाद जरूरी है कि इस पर खबर बने। आप भी इस आडियो को सुने और देखे कि क्या ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए इस प्रकार का प्रलोभन या दबाव भी हो सकता है? आडियो में चुनाव में सहयोग करने और पांच सालों में काम देने की बात कही जा रही है।

आडियो में स्याल्दे में ब्लॉक प्रमुख बनाने और तीनों को आज या कल शाम यहां पहुंचने की बात सुनने में आ रही है। तीन-चार लाख का काम में हर साल देने और चुनाव खर्च तक की बात सामने आ रही है। यह भी कहा जा रहा है कि हारने वालों को क्यों वोट दे रहे हो।