आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड सर्वे का मानदेय दिए जाने की मांग

आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड सर्वे का मानदेय दिए जाने की मांग भिकियासैंण | आशा स्वास्थ कार्यकत्री संगठन ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में आयुष्मान स्वास्थ कार्ड…

आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड सर्वे का मानदेय दिए जाने की मांग
भिकियासैंण | आशा स्वास्थ कार्यकत्री संगठन ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में आयुष्मान स्वास्थ कार्ड सर्वे का पारश्रमिक देने व सर्वे फार्मे भरने में अंग्रजी की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की है |
प्रदेश के मुख्यमंत्री को उपजिलाधिकारी के माध्यम से भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि वर्षों से विषम परिस्थितियों में सेवा दे रही आशाओं का आज तक मानदेय निर्धारित न कर उनके हितों की अनदेखी की जा रही है | साथ ही आशाओं के माध्यम से करायी जा रही आयुष्मान स्वास्थ कार्ड स्वास्थ सर्वे में दैनिक पारश्रमिक तो नहीं दिया जा रहा है साथ ही सर्वे फार्म को अंग्रेजी में भरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | संगठन ने चेतावनी दी है यदि उनकी मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो सर्वे का बहिष्कार को बाध्य होगें | ज्ञापन देने वालों में धना कत्यूरा, हेमलता, गीता, दीपा, हंसी , सरस्वती , रेनू ,लक्ष्मी , सुशीला आदि सम्मलित हैं