सेवानिवृत्ति होने पर एसआई मोहन राम को दी गयी भावभीनि विदाई

A farewell farewell to SI Mohan Ram on retirement

vidai tan

vidai tan

उत्तरा न्यूज टनकपुर सहयोगी-:चंपावत धीरेन्द्र गुंज्याल पुलिस अधीक्षक चम्पावत की उपस्थिति में पुलिस लाईन चम्पावत सभागार में उ0नि0 मोहन राम थाना तामली की अधिवर्षता सेवानिवृत्ति के अवसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत हुए पुलिस उ0नि0 को शाल ओड़ाकर, स्मृति चिन्ह तथा उपहार भेंट कर भाव-भीनी विदाई दी। मोहन राम को सम्बोधित करते हुये बताया की उनके द्वारा जनपद पिथौरागढ़, रामपुर (उ0प्र0), अल्मोड़ा, बागेश्वर एवं जनपद चम्पावत में नियुक्त रहकर पुलिस विभाग को कुल 37 वर्ष 10 माह की सेवा दी। उनकी अधिवर्षता सेवानिवृत्त जीवन सदैव शान्तिमय, स्वस्थ एवं समृद्धशाली हो सके इसके लिए समस्त पुलिस परिवार की ओर से शुभ कामनाऐं देते हुए उनके व उनके परिवारजनों के अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना की । विदाई समारोह में उपस्थित अधिकारीगणों द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों द्वारा पुलिस विभाग में उनके सेवाकाल के द्वौरान किए गये कार्यो की सराहना करते हुए उनके व उनके परिवारजनों के अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना की तथा अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी वे अपने आप को पुलिस परिवार का सदस्य समझते रहेंगे और उनका सहयोग एवं सदभावनाऐं पुलिस परिवार को निरन्तर मिलती रहेंगी । इस अवसर पर समारोह में भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, होशियार चन्द निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना ईकाई, हीरा सिंह प्रधान लिपिक, गंगा राम टम्टा उ0नि0एम/स्टेनो, शेखरानन्द जोशी लाइन मेजर सहित पुलिस लाइन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारिगण मौजूद रहे ।