नहाते वक्त नदी में डूबा युवक मौत पढ़ें पूरी खबर

नहाते वक्त नदी में डूबा युवक मौत पढ़ें पूरी खबर

IMG 20191101 WA0011
IMG 20191101 WA0011

उत्तरा न्यूज टनकपुर:- टनकपुर में शारदा घाट में नहाते वक्त भजनपुरा गली नम्बर पाँच दिल्ली निवासी 20 वर्षीय युवक की डूबने से मौत।

मृतक रवि पुत्र केदार सिह अपने जीजा योगेश चौहान और दीदी के साथ माँ पूर्णागिरि दर्शन को आया था। स्थानीय तैराक युवको सूर्या, सूरज, रामकुमार रवि ने एक घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद शव खोजा । पुलिस द्वारा बालक को कब्जे में लेकर संयुक्त चिकित्सालय मे लाया गया|

घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है अस्पताल में डॉक्टर हेमन्त शर्मा ने युवक को मृत घोषित किया| एस आई योगेश दत्त और अंजू यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा बालक अपने मां और पिता का अकेला लडका था घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है| वह पूर्णागिरी धाम के दर्शन को आया था|